कारोबार

पीएनबी कार्यपालक निदेशक एवं मुख्य महाप्रबंधक का अंचल कार्य समीक्षा पर दो दिवसीय रायपुर दौरा
04-Sep-2022 1:21 PM
पीएनबी कार्यपालक निदेशक एवं मुख्य महाप्रबंधक का अंचल कार्य समीक्षा पर दो दिवसीय रायपुर दौरा

रायपुर, 4 सितंबर। पंजाब नैशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार द्विदिवसीय दौरे पर नगर आगमन हुआ है। कार्यपालक निदेशक ने पंजाब नैशनल बैंक रायपुर अंचल के कार्यों कि समीक्षा की।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य  कोविड जन्य परिस्थितियों के बाद ग्राहकों के लिए किस प्रकार स्तरीय सुविधाएं बढ़ाई जाएं, ताकि ग्राहक के बैंकिंग अनुभव एवं बैंक के व्यवसाय में बढोत्तरी हो सके , जैसे विषयों पर मंथन करना था।
इस अवसर पर रायपुर अंचल के समस्त मंडल प्रमुख और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान श्री संजय कुमार जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड के कारण खुदरा उपभोक्ताओं, व्यापारियों और एमएसएमई उद्योगों को जो परेशनियां हो रही हैं, उनका तुरंत निवारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि पंजाब नैशनल बैंक का सरकार की समस्त योजनाओं को लागू करने में अहम योगदान है। शाम को उन्होने स्थानीय शाखाओं के स्टाफ सदस्यों को टाउन हाल बैठक के माध्यम से संबोधित किया ।
नई योजनाओं पर बल देते हुए उन्होने सभी कर्मचारियों से आव्हान किया कि इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी नागरिकों को प्राप्त हो। इस अवसर पर  श्री संजय कुमार कार्यपालक निदेशक एवं श्री विनोद कुमार, मुख्य महा प्रबंधक का स्वागत करते हुए श्री वी श्रीनिवास अंचल प्रबंधक, रायपुर ने कहा कि बैंक के समेकित व्यवसाय में छत्तीसगढ़ एवं झारखंड राज्य का अहम योगदान है एवं यह दौरा बैंक को नया व्यवसाय प्रदान करेगा और सभी स्टाफ सदस्यों का मनोबल ऊंचा करेगा।
इस अवसर पर श्री वी श्रीनिवास, अंचल प्रबन्धक रायपुर, श्री अरुण कुमार राव, उप अंचल प्रबन्धक रायपुर एवं श्री मनोज कुमार राय, मंडल प्रमुख रायपुर व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट