कारोबार

एल्युमीनियम सेक्शन बनाने वाली कंपनी को कच्चे माल की बजाय भेजा धूल मिट्टी कचरा
01-Sep-2022 6:26 PM
एल्युमीनियम सेक्शन बनाने वाली कंपनी को कच्चे माल की बजाय भेजा धूल मिट्टी कचरा

 दिल्ली की कंपनी पर साढ़े 44 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 1 सितंबर। दिल्ली की ईयु मेटल बीवी नाम की कंपनी ने भिलाई में एल्यूमीनियम सेक्शन बनाने वाली अहिवारा स्थित कंपनी से साढ़े 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी करते हुए कच्चे माल की बजाय धूल मिट्टी और कचरा भेज दिया है। कंपनी ने दुर्ग जिले के दलाल के माध्यम से दिल्ली की कंपनी से एल्युमिनियम टेंट ताबोर (ब्रिकेटेड) की सप्लाई का सौदा तय किया था। इसके बाद कंपनी ने मंगाए गए कच्चे माल की जगह धूल मिट्टी भेज दिया। शिकायत पर नंदिनी पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नंदिनी थाना टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि सूर्य विहार कालोनी जुनवानी निवासी सजल गुप्ता, अहिवारा स्थित केपीएस एल्यूमीनियम एंड ग्लास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डायरेक्टर हैं, उनकी कंपनी एल्युमिनियम टेंट ताबोर (ब्रिकेटेड) का कच्चा माल बाहर से मंगाती है। इसके बाद उससे एल्यूमीनियम सेक्शन बनाने का काम करती है। सजल गुप्ता ने बताया कि मैत्री कुंज रिसाली दुर्ग निवासी अदनान खान जो कि एआर इंटरनेशनल कंपनी का पार्टनर है, के द्वारा दिल्ली की कंपनी ईयू मेटल बीवी से कच्चे माल की सप्लाई करवा देंगे बताने पर सजल गुप्ता ने 1 जुलाई 2021 को कंपनी के साथ सौदा तय किया। आरोप है कि इसके बाद दिल्ली की कंपनी ने एल्यूमीनियम का कच्चा माल की जगह धूल मिट्टी भेज दिया। सजल ने इसकी शिकायत ईयू मेटल कंपनी दिल्ली के डायरेक्टर श्रेय गुलाटी और इंडियन हेड निकुंज भसीन से की। इसके बाद एआर इंटरनेशनल के अदनान खान ने आश्वासन दिया कि उसने कंपनी से बात की है वह 10 दिन के अंदर उसके सारे पैसे वापस कर देगें। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि इसकी वजह से 44 लाख 41 हजार 579 रुपए का नुकसान हुआ है लेकिन रूपये आज तक वापस नहीं किए गए और न ही सही कच्चे माल की सप्लाई की गई है।


अन्य पोस्ट