कारोबार

फन वल्र्ड फेयर मनोरंजन मेले में उमड़ी भीड़
25-May-2022 12:30 PM
फन वल्र्ड फेयर मनोरंजन मेले में उमड़ी भीड़

रायपुर, 25 मई। साइंस कॉलेज ग्राउंड में फन वर्ल्ड फेयर मनोरंजन मेला को बढिय़ा रिस्पांस मिल रहा है. आयोजन में अनेक राज्यों के शिल्पकारों की आकर्षक रेंज की सैकड़ों वस्तुएं प्रदर्शित की गई है. खाना, खरीदी व मनोरंजन एक साथ स्लोगन को चरितार्थ करते हुए इस आयोजन को छोटे बड़े सभी वर्ग का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है।

उपरोक्त जानकारी मेले के संचालक तमन्ना भाई ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर व एसेसरीज की विशाल श्रृंखला किफायती दरों में उपलब्ध हैं. एक्सपो में मुख्य आकर्षण के रुप में कश्मीरी साड़ी, कलकत्ता साड़ी, कोसा सिल्क, बम्बू सिल्क, बनारसी सिल्क, भागलपुरी लिनेन साड़ी, चंदेरी सिल्क, लखनवी चिकन, डेनिम कुर्ती, बटीक प्रिंट, जयपुरी वन पीस, पंजाबी फुलकारी, खादी शर्ट, मोदी जैकेट, अफगानी सुट, झांसी बेडशीट, केकडा बेडशीट, जयपुरी बेडशीट, फैंसी ज्वेलरी, स्टोन ज्वेलरी, राजस्थानी एंटीक ज्वेलरी, फिरोजाबाद के कलरफुल बैंगल्स ही नही बल्कि कपड़ों में टी-शर्ट, लोवर, वूलन लेडिज जैकेट व फुटवियर में पटियाला जूती, राजस्थानी जूती, बॉम्बे सैंडल तथा हैण्डलूम में बेहतरीन कार्पेट, वूडन पैंटिंग, सारंगपुरी फर्नीचर, बेड व सोफा कवर, राजस्थानी बैग, पश्मिना शॉल, कश्मीरी कुर्ती के अलावा कॉस्मेटिक, होम एप्लायंसेस की विशाल रेंज रखी गई है।

बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां एक से बढ़कर एक झूले है जिसमें वे ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, जाइंट व्हील, सिलंबो झूला, चीली झूला, डेशिंग कार और ड्रैगन झूला समेत एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला, मिकी माउस आदि का आनंद ले सकते हैं. यहां स्वादप्रमियों के लिए फूड ज़ोन भी है जिसमें एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट फूड के स्टॉल है।


अन्य पोस्ट