कारोबार
रायपुर रेडोनियर्स बीआरएम 600 किमी सायकल चैलेंज चार ने की पूरी
02-Mar-2022 12:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 मार्च। एयोडेक्स इंडिया के रायपुर रेडोनियर्स के संचालक दीपांशु जैन जो कि छत्तीसगढ़ के पहले सुपर रेंडोनियर्स है ने बताया कि इस वर्ष यह दिनांक 26 व 27 फरवरी को 600 किमी का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के चार साइक्लिस्ट क्रमश: सुरेश दुआ (45 वर्ष), डॉ. मनोज कुशवाहा (44 वर्ष), डॉ. अभिषेक पाड़ी (35 वर्ष), इन्द्रसेन अग्रवाल (53 वर्ष) ने भाग लिया। चारों प्रतिभागी ने इस आयोजन को 100 प्रतिशत सफल बनाया। डॉ. मनोज कुशवाहा चौथे बार सुपर रेंडोनियर्स हो गये, साथ ही सुरेश दुआ ने 4वीं बार 600 बीआरएम फिनिश किया। चैलेंज के समापन पर टूर द रायपुर के अनेक सदस्य उपस्थित होकर चारों प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। अंत में आयोजक दीपांशु जैन रायपुर रेंडोनियर्स ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


