कारोबार
रायपुर, 23 फरवरी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के रोवर एवं रेंजर टीम द्वारा चिंतन दिवस का आयोजन किया गया। मैक प्रबंधन हमेशा से ही सामाजिक दायित्व में अपना योगदान देना अपना कर्तव्य समझता है। चिंतन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से किया गया। लॉर्ड बैडेन पॉवेल एवं लेडी बैडेन पॉवेल जो कि विश्व में स्कॉउट गाइड्स के जनक माने जाते हैं।
स्कॉउट आंदोलन के जनक बैडेन पॉवेल के जन्मदिवस के रूप में सारा विश्व आज के दिन 22 फरवरी को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाता है। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना एवं शांति पाठ रोवर रेंजर के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कॉलेज के मैक बैंड के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में रोवर रेंजर की पूरी टीम एवं प्राध्यापकगण मौजूद रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्रिंसिपल डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में डॉ. डिग्रीलाल पटेल, डॉ. आकांक्षा दुबे, अंजली वर्मा, गोपीराम सोनकर एवं अभिजीत चक्रवर्ती थे।


