कारोबार
रायपुर, 22 फरवरी। राजधानी स्थित सुमीत ज्वेलर्स का शोरूम अब नए और नई जगह पर नजर आएगा। नई व खास सुविधाओं केसाथ 22 फरवरी मंगलवार को नए शोरूम का शुभारंभ मालवीय रोड पर सम्पन्न हुआ। सुमीत ग्रुप के संचालक कांकरिया बंधुओं ने बताया, आभूषण कारोबार में प्रवेश करते हुए ग्रुप ने 5 मई, 2005 में पहले शोरूम की स्थापना मालवीय रोड पर की थी। इन 17 वर्षों में हमें आभूषण खरीदारों का भरपूर प्यार, स्नेह और भरोसा मिला। ग्राहकों के मजबूत विश्वास और साख के दम पर हमने शोरूमों का व्यापक विस्तार भी किया गया। रायपुर के बाद नवापारा, राजिम, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा में शोरूम खोले गए। नए शोरूम की सुविधाएं और खूबसूरती उसकी नई पहचान होगी। यहां लोगों को आभूषण खरीदी की नई पहचान होगी और अभूषण खरीदी का एक अलग खास जो, उनकी हर एक आभूषण खरीदारी को यादगार बना देगा। छत्तीसगढ़ में अभी पांच शोरूम हैं।
शोरूम की चमकदार सुविधाएं
लगभग 10 हजार वर्गफीट में बने बहुमंजिल शोरूम में कई नई खास सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। ग्राउंड फ्लोर पर गोल्ड सेक्शन है। जहां रिंग, टॉप, मंगलसूत्र ब्रेसलेट, वॉच और ट्रेडिशनल ज्वेलरी मिलेगी। फस्र्ट फ्लोर पर सिल्वर सेक्शन है, जिसमें चांदी के बर्तन, शोपीस, चांदी के फर्नीचर, 92.5 स्टर्लिंग सिल्वर ज्वेलरी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी व छत्तीसगढिय़ा ज्वेलरी भी है। सेकंड फ्लोर में गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी सेक्शन है। यहां एक तरफ गोल्ड ज्वेलरी सेट्स, बैंगल, एंटीक ज्वेलरी, इटालियन सेट्स, रियल गोल्ड ज्वेलरी, रजवाड़ा आदि का लेटेस्ट कलेक्शन है तो दूसरी ओर डायमंड ज्वेलरी में नोजपिन से लेकर नेकलेस सेट्स के कलेक्शन रखे गए हैं।


