कारोबार
मैक रोवर एवं रेंजर टीम का दार्जलिंग भ्रमण
11-Jan-2022 12:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 जनवरी। मैक रोवर क्रू एवं रेंजर टीम के सत्रह बच्चों एवं दो शिक्षकों ने दार्जलिंग कैम्प में अपनी सहभागिता दिखाई। कैम्प का मुख्य उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को साहसिक गतिविधियों, संचालन व इवेंट मैनेजमेंट में प्रशिक्षण के लिए अवसर प्रदान करना थाए जो विशिष्ट क्षेत्रों में व्यक्ति के ज्ञान और कौशल को बढ़ावा देना था।
विद्यार्थी हिमालय पर्वतारोहण संस्थान गए, जो दुनिया के प्रमुख पर्वतारोहण संस्थानों में से एक हैए जो स्वर्गीय तेनजिंग नोर्गे शेरपा और सर एडमंड हिलेरी द्वारा माउंट एवरेस्ट की पहली सफल चढ़ाई के उपलक्ष्य में स्थापित किया गया था। विद्यार्थियों ने ईगल फ्रैक, डाउ हिल पर ट्रेकिंग की। बच्चों ने इस रोमांचकारी आयोजन में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


