कारोबार

रायपुर को मिला अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, मुख्यमंत्री को यातायात महासंघ का आभार
21-Aug-2021 9:55 AM
रायपुर को मिला अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, मुख्यमंत्री को यातायात महासंघ का आभार

रायपुर, 21 अगस्त। अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की सौगात रायपुर को देने के लिए छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। संघ प्रदेश अध्यक्ष सैयद अनवर अली ने बताया कि रायपुर एवं छत्तीसगढ़ के लिए यह बस टर्मिनल यातायात को एक नई दिशा की ओर ले जाएगा। मुख्यमंत्री का पुष्प माला से स्वागत एवं धन्यवाद किया। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव एवं विषयक विकास उपाध्याय, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे एवं संघ के पदाधिकारि, बस संचालक मौजूद थे।


अन्य पोस्ट