कारोबार

क्रेडाई छत्तीसगढ़ की नई कार्यकारणी घोषित, मृणाल गोलछा अध्यक्ष, संजय रहेजा सचिव, विमेंस विंग का गठन
20-Jul-2021 2:45 PM
क्रेडाई छत्तीसगढ़ की नई कार्यकारणी घोषित, मृणाल गोलछा अध्यक्ष, संजय रहेजा सचिव, विमेंस विंग का गठन

रायपुर, 20 जुलाई। क्रेडाई छत्तीसगढ़ की नई कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई। वर्ष 2021-2023 के लिये मृणाल गोलछा (अध्यक्ष) एवं संजय रहेजा (सचिव) ने अपना कार्यभार संभाला। संजय रहेजा को प्रेसिडेंट इलेक्ट वर्ष 2023-2025 के लिए चुना गया। करीब 80 सदस्य उपस्थित थे।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ अध्यक्ष मृणाल गोलछा ने बताया कि क्रेडाई सीएसआर कार्यकलापों का विस्तार किया जायेगा एवं शासन द्वारा बनायी गयी नई नीतियों को आम जन तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। उन्होंने समस्त आगंतुकों को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में सहयोग की कामना की। 

निर्वतमान अध्यक्ष रवि फतनानी ने संतोष प्रगट किया कि उनके कार्यकाल में क्रेडाई नेशनल द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी सम्मेलन एनआईएस 2020 का आयोजन किया गया जिसमें पुरे देश से करीब 1200 सदस्यों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसकी सरहाना देश भर से आये हुए क्रेडार्ई के सदस्यों ने की। 

श्री फतनानी ने बताया कि इसी कार्यकाल में कोरोना महामारी ने दस्कत दी जिसमें क्रेडाई ने बढ़-चढ़ कर शासन के साथ मिलकर मदद की। करीब 21 लाख रुपये क्रेडाई ने शासन को कोरोना मरीजों की सहायता के लिए प्रदान किये।  भूतपूर्व अध्यक्षों को मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया।  क्रेडाई की नयी टीम में रमेश राव एवं पंकज लोहाटी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। 

अशोक मुंदड़ा एवं प्रतीक केवलानी को जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है जबकि कंस्यूमर ग्रेवियेंस सेल की जिम्मेदारी आनंद सिंघानिया एवं जी.एस. राजपाल को सौंपी गई है। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी आयुष मोदी को सौंपी गयी है।  वहीं लीगल विभाग विजय नत्थानी, निखिल धगट एवं शशांक खेतान मिल कर देखेंगे। 

टैक्सेशन कमेटी का भार सुनील तापडिय़ा एवं संजीव अग्रवाल (दुर्ग/भिलाई) को दिया गया है। डिजिटल मीडिया एवं ई-बुलेटिन की जिम्मेदारी मनजोत राजपाल को सौंपी गयी है।  मार्किट सर्वे एवं रिसर्च ऋत्विक नथानी एवं अभिषेक फतनानी मिलकर देखेंगे। स्किल डेवलपमेंट का भार ललित राठी को सौंपा गया है। सीएसआर विजि़बिलिटी की जिम्मेदारी शैलेश वर्मा, राकेश पांडेय, अभिलेश कटारिया, अमित मुंदड़ा (दुर्ग/भिलाई) एवं अमित अग्रवाल (बिलासपुर)को सौंपी गयी है।  

स्पॉन्सरशिप एवं इवेंट्स का भार संजय बघेल, आबिद सूर्या, दीपांश सरावगी एवं विजय राठी को सौंपी गयी है। नई पहल की जिम्मेदारी अभिषेक बछावत एवं जसदीप गाँधी को सौंपी गयी है। बल्क परचेस का भार सुमित बरडिय़ा को सौंपा गया है। लर्निंग एवं डेवलपमेंट की जिम्मेदारी प्रस्सन नीले, अजय नागले (दुर्ग/भिलाई) एवं सुहैल हक़ (बिलासपुर) को सौंपा गया है।  

कार्यकारणी समिति में अजय श्रीवास्तव (बिलासपुर), मनीष सोमानी (जगदलपुर) एवं विनोद बोहरा (राजनांदगाव) को जगह दी गयी है।  युथ विंग का स्टेट कॉर्डिनेटर जयेश सचदेव एवं सचिव शशांक अग्रवाल को बनाया गया है। इस अवसर पर माधवी नथानी की अध्य्क्षता में क्रेडाई विमेंस विंग का गठन किया गया। 

कुछ अहम बातें

0 सीएसआर कार्यकलापों का विस्तार होगा

0 शासन की नई नीतियों के तहत आमजन को लाभ पहुंचाया जाएगा।

0 कोरोना मरीजों के लिए लगभग 21 लाख  मदद

0  विमेंस विंग का गठन


अन्य पोस्ट