कारोबार

नवनियुक्त चेम्बर पदाधिकारियों को कैट सीजी चैप्टर की बधाई, कैट सहयोग देने तत्पर-दोशी
13-Jul-2021 2:18 PM
नवनियुक्त चेम्बर पदाधिकारियों  को कैट सीजी चैप्टर की बधाई, कैट सहयोग देने तत्पर-दोशी

रायपुर, 13 जुलाई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने चेंबर के कार्य में सहयोग करने एवं गतिशील बनाने के लिऐ चेंबर में पदाधिकारियों का विस्तार किया है। 

प्रदेश संरक्षक, सलाहकार, चेयरमेन, कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया इस हेतु सभी पदाधिकारियों को कैट सी.जी. चैप्टर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।  कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि यह उम्मीद है कि सभी पदाधिकारी प्रदेश के व्यापार एवं उधोग के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ चेंबर को एक नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। कैट सी.जी. चैप्टर अपना सहयोग करने हेतु तत्पर है। 


अन्य पोस्ट