कारोबार
कोर्टयार्ड बाय मैरियट में रक्तदान शिविर
15-Jun-2021 2:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 जून। कोर्टयार्ड बाय मैरियट, रायपुर द्वारा चलाये जा रहे सर्व 360 अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इस शिविर का आयोजन शिवनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। होटल परिसर में आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों के एसोसिएट्स ने रक्तदान किया।
जनरल मैनेजर रजनीश कुमार ने बताया कि हमने यह पहल इसलिए की है क्योंकि शहर में रक्त की कमी है। यह दिवस रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है। इसकी वजह से पूरे विश्व में जागरूक रक्तदाताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। रक्तदान न केवल एक नेक सेवा है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है और शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


