कारोबार

रायपुर कलेक्टर को चेम्बर का आभार, शाम 7 बजे तक व्यापार की अनुमति
12-Jun-2021 2:42 PM
रायपुर कलेक्टर को चेम्बर का आभार, शाम 7 बजे तक व्यापार की अनुमति

रायपुर, 12 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कैट के प्रद ेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि चेम्बर द्वारा रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर व्यापार की समय-सीमा में वृद्धि करने हेतु मांग की गई थी। अब शाम 7 बजे तक वृद्धि करने की अनुमति दे दी गई है, जिसके लिये छत्तीसगढ़ चेम्बर ने सौरभ कुमार, जिला दंडाधिकारी रायपुर का आभार व्यक्त किया है।

श्री पारवानी ने बताया कि व्यापार में समय सीमा में बढ़ोत्तरी करने से व्यवसायी एवं आम जनता को सुविधा होने के साथ ही व्यापार में इजाफा होगा एवं बाजारों में भीड़ कम होगी। प्रदेश के सभी व्यापारियों से अपील  है कि प्रत्येक व्यापारी एवं आम नागरिक स्वत: ही मास्क पहनें, साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए निश्चित अंतराल में हाथ धोने के साथ ही सेनेटाइज भी करें। 

श्री पारवानी ने लगातार व्यापारी हित में लिए जा रहे फैसलों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद किया है।  निश्चित ही पूरा प्रदेेश कोरोना मुक्त होगा और व्यापारी हर कदम पर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।


अन्य पोस्ट