कारोबार

कमल ऑयल एंड फूड्स ने लॉन्च किया 'कमल' शुद्ध चक्की आटा
10-Jun-2021 12:06 PM
कमल ऑयल एंड फूड्स ने लॉन्च किया 'कमल' शुद्ध चक्की आटा

   3 स्टेज क्लिनिंग प्रोसेस से तैयार   

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून।
कमल ऑयल फूड्स राजनांदगांव ने अपने लोकप्रिय ऑयल ब्रांड 'कमल' के बाद अब 'कमल' शुद्ध चक्की आटा बाजार में उपलब्ध कराया है। साथ ही साथ अन्य उत्पाद कमल ब्रांड सूजी और शुद्ध मैदा भी लॉन्च किया है। ये सभी उत्पाद प्रमुख दुकानों में उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि कमल ऑयल एंड फूड्स के फाउंडर दामोदर दास मुंदडा पिछले 30 साल से उच्च गुणवत्ता वाला खाद्य तेल उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराते आ रहे हैं।

कंपनी के डायरेक्टर सुनील मुंदडा ने बताया कि कमल शुद्ध चक्की आटा से बनी रोटी लोगों के मन को भाएगी और सेहत का ख्याल रखेगी। स्विट्जरलैंड की आधुनिक तकनीक से गेहूं को 3 चरणों की सफाई कर बनाया गया। यह प्रीमियम गुणवत्ता वाला आटा है। यह स्चछता और सुरक्षा मानकों पर खरा है।

मध्यप्रदेश के चुनिंदा गेहूं से यह निर्मित है। पारंपरिक चक्की पिसाई पद्धति का इस्तेमाल किया गया है। कमल ऑयल एंड फूड्स का उत्पादों की मैन्युफेक्चरिंग के लिए वर्ल्ड की जानी-मानी फ्लोर मशीनरी बुहलर, स्विट्जरलैंड के साथ कोलोबोरेशंस है।


अन्य पोस्ट