कारोबार

सुयश हॉस्पिटल में इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी की कार्यशाला
09-Jun-2021 5:56 PM
सुयश हॉस्पिटल में इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी की कार्यशाला

रायपुर, 9 जून। कोटा स्थित सुशय हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में कार्डियक इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी एब्लेशन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. गौरव त्रिपाठी एवं उनकी टीम द्वारा इस कार्यशाला में 4 मरीज, जो धडक़न की बीमारी से पीडि़त थे, उनकी ईपी स्टडी एवं इप्लेशन (आरएएफ) करके उनका समुचित उपचार किया गया।

सुयश हस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग में ऐसी कार्यशालाओं का नियति आयोजन किया जाता रहा है औरअब ईपीएस/आरएएफ की सुविधा उपलब्ध होने से धडक़न एवं उससे संबंधित बीमारी से परेशान मरीज भी इसका लाभ ले सकते हैं।


अन्य पोस्ट