कारोबार
रायपुर, 2 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष एवं कार्यकाल के कुल 7 वर्ष पूर्ण होने पर विगत दिनों सेवा ही संगठन कार्य के अंतर्गत सेवा कार्य संपन्न किए गए। इस दौरान काली माता वार्ड के कुष्ठ बस्ती क्षेत्र में लगभग 150 परिवार को भाप लेने वाली मशीन (वेपराइजर) मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किग गए।
कार्यक्रम में आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दीपक मस्के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल के 7 वर्ष देश की प्रगति में मील का पत्थर हैं। उन्होंने इन 7 वर्षों में देश को दुनिया के मानचित्र में मजबूती के साथ स्थापित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मखमूर इकबाल खान, प्रमोद साहू ,अनूप खेलकर, मधुसूदन शर्मा, प्रीतम टांडी, राधेश्याम बाग, विपिन पटेल, मोहम्मद शाहिद, हरिवंश वर्मा, राजेश गुप्ता, शिव सोनपिपरे, नरेंद्र निर्मलकर, मोहम्मद शकील सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


