कारोबार

मैट्स में बढ़ते स्क्रीन टाइम से आंखों की देखभाल पर जागरूकता
29-May-2021 1:14 PM
मैट्स में बढ़ते स्क्रीन टाइम से आंखों की देखभाल पर जागरूकता

रायपुर, 29 मई। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया एवं डिरेक्टर जनरल प्रियेश पगारिया ने एक वर्ष से चल रहे ऑनलाइन क्लासेस में विद्यार्थियों की सहभागिता एवं उत्साह को बनाए रखने में के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया है। टेक्नोलॉजी के माध्यम से अध्ययन के साथ-साथ उससे जुड़ी स्वास्थ्य संबंधित संगोष्ठी का आयोजन मैट्स विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ साइंसेज द्वारा किया गया।

श्री पगारिया ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज के लिए छात्रों को मोबाइल, लैपटॉप का प्रयोग अत्याधिक करना पड़ रहा है जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें कई कठिनाइयो का सामना पड़ रहा है। ऐसे ही एक आंखों से जुड़ी समस्या पर डॉ. सोनल व्यास, ऑप्थल्मोलॉजिस्ट,एस बीएच हॉस्पिटल ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जहां उन्होंने इंस्रासिंग स्क्रीन टाइम एंड इट्स एफवक्ट्स न आईज पर व्याख्यान दिया। रजिस्ट्रार गोकुलनन्दा पंडा ने भी अपनी कुछ शंकाओं का समाधान पाया।

श्री पगारिया ने बताया कि सौ से अधिक इस व्याख्यान में सम्मिलित हुए व कुछ ने अपने आंखों से संबंधित प्रश्न पूछे। एडवाइजर डॉ. प्रशांत मुंडेजा के निर्देशन में सफल हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ.आशीष सराफ ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। 


अन्य पोस्ट