कारोबार
रायपुर, 29 मई। आईआईए छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमैन राजकुमार प्रजापति और रायपुर सेंटर चेयरमैन रवि चौहान के निर्देश पर रायपुर एसएसपी अजय यादव और एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल से मुलाकात कर रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मास्कअप के लिए 5 हज़ार मास्क रायपुर आर्किटेक्ट्स की ओर से प्रदान किए गए।
छत्तीसगढ़ चैप्टर चेयरमैन राज प्रजापति, आईआईए रेप्रेज़ेंटटिव नवीन शर्मा, संस्था के सचिव सौरभ रहतगाओंकार, सिद्धांत शर्मा और स्वप्निल जग्गी उपस्थित रहे। एसएसपी ने आईआईए छत्तीसगढ़ चेप्टर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी सेवा भावना के साथ ही रायपुर करोना से जंग जीतेगा।
श्री प्रजापति ने बताया कि अब अनलॉक में बाजार, दुकान व अन्य संस्थानों को शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति मिलने से दिनभर सड़कों पर भीड़ दिखी। रायपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान क़ाबिले तारीफ़ है, साथ ही पुलिस का यह अभियान पुलिस की सवेदनशील होने का भी संदेश देता है। रायपुर की जनता अब पुलिस के साथ करोना की यह लड़ाई लड़ रही।
श्री प्रजापति ने बताया कि आईआईए पहले से ही ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज़्मा, सूखा राशन जैसी सेवाओं के माध्यम से रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव और बिलासपुर में कोरोना पीडि़त परिवार की मदद कर रहा है। 100 से ऊपर परिवार इससे अभी तक लाभान्वित हुए हैं।


