कारोबार
रायपुर, 26 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर परवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन तथा कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि राजधानी में सभी बाजार को सप्ताह के पूरे छ: दिन पूर्णत: खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। इसके लिए चेम्बर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभारी है।
श्री पारवानी ने बताया कि चेम्बर द्वारा संक्रमण दर 8 प्रतिशत से भी कम हो जाने से मुख्यमंत्री से पुन: अनुरोध कया गया था कि सभी दुकानों को सप्ताह में 6 दिन व्यापार की अनुमति दी जाए। अनुरोध को स्वीकार करते हुए अनलॉक के इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त सभी चिन्हांकित बाजारों के साथ साथ अन्य सभी बाजार को पूरे सप्ताह (रविवार छोड़कर) शाम 6 बजे तक व्यापार की अनुमति दी गई है।
श्री पारवानी ने बताया कि अभी भी ऐसे काफी सारे व्यापार हैं जिन्हें अभी भी अनुमति नही मिली है, उन सभी व्यापार को भी व्यापार पुन: प्रारंभ करने की अनुमति दी चाहिए। श्री पारवानी ने यह भी कहा अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही जैसा कि व्यापारी वर्ग संक्रमण की चेन तोडऩे हेतु सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु प्रतिबद्ध थे और इसका पूरा पालन भी किया गया जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी बाजारों के दोनों ओर की दुकानों खोली जा सकने का आदेश जारी किया गया।


