कारोबार

स्काय ऑटोमोबाइल्स में कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि, कोरोनाग्रस्त को 10 दिन पेड लीव, टीका लगवाने प्रोत्साहन
26-May-2021 1:34 PM
स्काय ऑटोमोबाइल्स में कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि, कोरोनाग्रस्त को 10 दिन पेड लीव, टीका लगवाने प्रोत्साहन

रायपुर, 26 मई। स्काय ऑटोमोबाइल्स के सचंालक अनिल अग्रवाल ने बताया कि आज पूरे विश्व में कोरोना महामारी से आम आदमी का जीवन इतना बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिसकी कल्पना कर पाना संभव नहीं है। इस बीमारी ने पूरे विश्व में ना सिर्फ जनजीवन को बुरी तरह तहस-नहस किया है बल्कि कई परिवारों से उनके अपनों को हमेशा के लिए छीन लिया। अपनों को खोना सबसे बड़ा दुख होता है और उससे भी बड़ा दुख ये कि उनके अपने अंतिम समय में चाहकर भी उनके साथ खड़े ना रह सके ना ही उनके अंतिम संस्कार की क्रिया कर पाए। 

श्री अग्रवाल ने बताया कि इन सबके बीच समाज के कई लोगों ने अपने स्तर पर मानवता और अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने की शानदार मिसाल पेश की। स्काय आटोमोबाइल्स 1000 कर्मियों का एक परिवार है जिसमें सभी धर्मों को मानने वाले कार्यरत हैं। इस महामारी में सभी ने चाहे वो किसी भी धर्म या मजहब को मानने वाले हैं, अपनों को खोया है। 

श्री अग्रवाल ने बताया कि स्काय आटोमोबाइल्स के रायपुर स्थित मुख्यालय में 22 मई को एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें हर समुदाय के धर्म गुरूओं को बुलाया गया था। पंडित, मौलवी, पादरी एवं ज्ञानी की उपस्थिति में कोरोना महामारी में मृत स्काय आटोमोबाइल्स परिवार के सदस्य या उनके परिजन एवं विश्व भर के सभी लोगों के लिए उनके धर्म के अनुसार प्रार्थना कर उन्हंक श्रद्धांजलि दी गई। 

श्री अग्रवाल ने बताया कि इस भावपूर्ण आयोजन में धर्म गुरूओं के अलावा स्काय आटोमोबाइल्स के संचालकगण अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल एवं अरूण सिंघानिया एवं शोरूम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस आयोजन के बारे में संचालक अनिल अग्रवाल ने बताया कि हर व्यक्ति की तरह वो भी इस महामारी में लोगों का दुख देख कर बेहद दुखी थे।

 उन्होंने बताया कि हम व्यवसाय तो हमेशा करते हैं लेकिन ये समय ऐसा है जब हम सबको एक दूसरे के लिए खड़ा होना बहुत जरूरी है। ना सिर्फ उनके लिए जिन्हें हम जानते हैं बल्कि इंसानियत के नाते उनके लिए भी जिन्हें हम नहीं जानते। उनका जीवन बचाना तो हमारे लिए संभव नहीं था लेकिन हम उनके और उनके परिवार वालों के लिए प्रार्थना तो कर ही सकते हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि स्काय आटोमोबाइल्स के अपने बिछड़े साथियों व उनके परिजनों को संबल प्रदान करने और वसुधैव कुटुंबकम की सोच के साथ यह प्रार्थना सभा करने का विचार आया और हम इसे बहुत ही भावपूर्ण तरीके से करने में सफल हुए। ज्ञात हो कि स्काय आटोमोबाइल्स मारूति सुजुकी कंपनी की छत्तीसगढ़ में सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित डीलरशिप है और समय-समय पर अपने सामाजिक सरोकारों को पूरा करती आई है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि इसके अलावा अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को निर्वहन करते हुए स्काय आटोमोबाइल्स ने अपने कर्मचारियों को कोविड होने की स्थिति में 10 दिन की पेड लीव, वैक्सिनेशन को प्रोत्साहित करने के लिए वैक्सिनेशन के अगले दिन पेड लीव देने की पहल की है। 


अन्य पोस्ट