कारोबार
तीन दिन-ऑड ईवन पाबंदी हटी प्रशासन को एकता पैनल का आभार
25-May-2021 2:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 मई। एकता पैनल के योगेश अग्रवाल, राजेश वासवानी और निकेश बरडिया ने बताया कि 11 एसोसिएशन को ऑड-ईवन व आमने-सामने सप्ताह में 3 दिन व्यापार करने की पाबंदी को अब पूर्ण रूप से प्रशासन ने हटा दिया है। एकता पैनल ने लगातार रायपुर कलेक्टर से आवेदन किया था कि शहर के बाकी खुले व्यापारों की तर्ज पर पाबंदी को हटाया जाए व 6 दिन व्यापार करने की अनुमति दी जाए।
श्री वासवानी ने बताया कि सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि बिना मास्क के किसी को दुकान में इंट्री न करने दें, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करें, सेनिटाइजर का बार-बार उपयोग करें व जिन्होंने अभी तक वेक्सिन नहीं लगवाई हो, उन्हें प्रोत्साहित करें। हम पुन: धन्यवाद देते है प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व पूरे प्रशासन का जिन की सूझबूझ से इस महामारी के दूसरी लहर पर कंट्रोल पाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


