कारोबार

जेसीआई मैक यूनाइटेड द्वारा पॉवर ऑफ साइलेंस पर ट्रेनिंग
25-May-2021 2:19 PM
जेसीआई मैक यूनाइटेड द्वारा पॉवर ऑफ  साइलेंस पर ट्रेनिंग

रायपुर, 25 मई। जेसीआई के नेशनल ट्रेनिंग डे के अवसर पर, जे.सी.आई. रायपुर मैक यूनाइटेड द्वारा पॉवर ऑफ  साइलेंस विषय पर ऑनलाईन ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। कोरोना काल में घर बैठे ऐसी ट्रेनिंग का आयोजन, निश्चय ही जे.सी.आई. रायपुर मैक यूनाइटेड की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 

ट्रेनिंग के दौरान अमिताभ दुबे ने सभी को पॉवर ऑफ साइलेंस का महत्व बताया। आज तक सभी ने स्पीकिंग पॉवर का महत्व सुना एवं महसूस किया है, साथ ही अच्छे से अच्छा बोलने का महत्व भी समझा होगा। पॉवर ऑफ  साइलेंस ठीक इसके उल्टा हैं बोलने का अपना महत्व है, तो चुप रहने का अपना महत्व होता है। इस ट्रेनिंग में चुप रहने की कला एवं उसका जीवन में महत्व बताया गया। चुप रहकर भी विपरीत परिस्थिति को सामान्य बनाय जा सकता है।

ट्रेनर ने कहा कि करनी कथनी से ताकतवर होती है। बोलना सब जानते हैं, मगर कब और क्या बोलना है, यह कम ही लोग जानते है। अच्छा बोलने की कला से पहले, अच्छा सुनने की कला आना जरूरी हैं। जीवन में आत्म मूल्यांकन बहुत महत्वपूर्ण है। हमें हमेशा यू ओवर मी वाक्य का प्रयोग करना चाहिए। कभी-कभी मौन सबसे अच्छा विकल्प होता है। बोलकर हंगामा तो, कोई भी मचा देते हैं, मजा तो तब है, जब आपकी खामोशी कोहराम मचा दे। लाइफ  में क्रिकेट की यह सीख जरूर याद रखें, व्हाइट बॉल को छोडऩा और यॉर्कर बॉल को जरूर खेलना चाहिए।


अन्य पोस्ट