कारोबार
रायपुर, 23 मई। रजनीश कुमार, जनरल मैनेजर, कोर्टयार्ड मैरियट, रायपुर ने बताया कि कोर्टयार्ड अपने सामाजिक जिम्मेदारी अभियान सर्व 360 के तहत आगामी दो सप्ताह शहर के गरीब व जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क फूड पैकेट वितरित करेगा। प्रतिदिन 100 फूड पैकेट रेलवे स्टेशन, पंड्री व तेलीबांधा सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में वितरित किये जाएंगे।
श्री कुमार ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के चलते बहुत से लोग अपने लिए भोजन नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे में हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने आगे आए हैं। सर्व 360 हमारा वैश्विक कार्यक्रम है और यह हर दिशा में अच्छा काम करने वाला कार्यक्रम है। यह हमें निर्देशित करता है कि हम जहां भी व्यापार करते हैं, वहां एक स्थायी और सकारात्मक प्रभाव बनाने के लिए कैसे काम करें। इसे चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों द्वारा निर्देशित किया जाता है। ये हैं पोषण, सतत् जिम्मेदार संचालन, अवसर के माध्यम से सशक्तिकरण और मानव अधिकारों की रक्षा करना।


