कारोबार

मालवीय रोड दोनों तरफ खोलने मिले अनुमति-मोदी
21-May-2021 5:16 PM
मालवीय रोड दोनों तरफ खोलने मिले अनुमति-मोदी

रायपुर, 21 मई। मालवीय रोड-शारदा चौक व्यापारी संघ अध्यक्ष तरल मोदी ने बताया कि मालवीय रोड शहर का मुख्य मार्ग है एवं सबसे चौड़ा रोड है। यहां पर जन्म से लेकर मृत्यु तक के एवं सभी प्रकार के छोटे बड़े मझलें व्यापारियों द्वारा व्यवसाय किया जाता है। रायपुर कलेक्टर के आदेश का एसोसिएशन हमेशा पूर्ण रूप से पालन करता आया है। 

श्री मोदी ने बताया कि चूंकि मालवीय रोड रिटेल बाजार का व्यापार है और कस्टमर जब आता है बाजार में एक तरफ का व्यापार बंद है और उसे दोबारा फिर आना पड़ता है। हमारा आपसे अनुरोध है दोनों तरफ की दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान करें। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन कराया जाएगा एवं बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को दुकान में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा।
 

 


अन्य पोस्ट