बिलासपुर
सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष का जोरदार स्वागत
29-Dec-2020 4:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
करगी रोड (कोटा), 29 दिसंबर। करगीरोड कोटा सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष जी का प्रथम नगर आगमन हुआ । जिनका स्वागत महाराणा प्रताप चौक में राजशेखर यादव युवा पार्षद राजेश अमित यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया जिनमें प्रमुख रूप से सभी समाज के लोग उपस्थित थे ।
देवी शंकर यादव नरेश यादव धनीराम यादव शैलेंद्र यादव रामकुमार यादव प्रदेश संगठन मंत्री परसादी यादव सरपंच खपरी कला ओमकार यादव यादव सतीश यादव समीर रावत सुनील यादव देवेंद्र यादव सौरभ यादव सागर यादव विमल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे रमेश यदु जी का स्वागत दाऊपारा में एवं रेस्ट हाउस में हुआ। तत्पश्चात सर्व समाज छत्तीसगढ़ की बैठक हुई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे