बिलासपुर

कच्ची महुआ शराब जब्त, 3 गिरफ्तार
15-Nov-2024 6:58 PM
कच्ची महुआ शराब जब्त, 3  गिरफ्तार

करगीरोड (कोटा), 15 नवंबर। तीन अलग-अलग अवैध शराब मामलों में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया।

कोटा पुलिस ने बेल्टुकरी में मुखबिर सूचना  पर छापा मारा। जिसमें आरोपियों  दिलहरन उर्फ नानू वर्मा बेल्टुकरी, गनियारी, रामायण वर्मा बेल्टुकरी, गनियारी,  इंद्रजीत केंवट उर्फ ईशु  खोंगसरा, चौकी बेलगहना के पास से क्रमश:  23 लीटर, 20 लीटर एवं 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।

आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट