बीजापुर
भोपालपटनम व आवापल्ली में रैली निकाली, सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम/बीजापुर, 17 जुलाई। शनिवार को भोपालपटनम व आवापल्ली मुख्यालय में हजारों आदिवासियों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली। रैली के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
रेत खदानों का ठेका निरस्त कर इन्हें पंचायतों को देने, महंगाई कम करने, सिलगेर गोलीकांड में दोषियों को सजा देने, हर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना करने, ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर स्कूलों को खोलने, लोकल संसाधनों को विदेश भेजना बंद करने की मांग की गई हैं। भोपालपटनम ब्लाक मुख्यालय में निकली रैली फारेस्ट नाका से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची। यहां ग्रामीणों ने एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस रैली में करीब 35 पंचायतों के बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल थे। वहीं ऐसी ही रैली उसूर ब्लॉक के मुख्यालय आवापल्ली में निकाली गई। यहां रैली में 19 पंचायतों से आये हजारों ग्रामीण शामिल हुए। रैली सामुदायिक भवन से तहसील कार्यालय तक निकाली गई और यहां भी राज्यपाल के नाम आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार शिवनाथ बघेल को सौपा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पहुंचविहीन क्षेत्रों में बारिश से पूर्व राशन भंडारण करने की मांग भी रखी हैं।
रैली में भोपालपटनम से सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक मढ़े, टिंगे चिन्नाबाई, मिच्चा समैया, सुनील उद्दे, रमेश पामभोई, नवनियुक्त कृषक कल्याण परिषद के सदस्य व जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, चापा सरिता, सुरेंद्र चापा, निर्मला मरपल्ली, मिच्चा मुतैया, अश्विनी यालम, सुनील गुरला, नागैया, मीना वासम, अनिता यालम, कमला पारेट, संतोष मेकल व सरस्वती कोरम मौजूद रहे।
वहीं आवापल्ली की रैली में जनपद अध्यक्ष अनिता तेलम, उपाध्यक्ष बीरा बोयना, रत्ना सोढ़ी, मुन्ना कुरसम, सुकलु पुनेम, नागेश अंगनपल्ली, नोप्पो मोजे, मिनाक्षी नल्ली, प्रवीण यालम, नारायण मुडिय़म व कोरैया कारम सहित सरपंच जनपद सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।


