बीजापुर

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम
18-Jun-2021 8:35 PM
 बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 18 जून। देश में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजग़ारी के विरोध में शुक्रवार को जि़ला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जि़ला मुख्यालय सहित उसूर, भोपालपटनम व भैरमगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में कांग्रेस ने सांकेतिक चक्काजाम कर मोदी सरकार और भाजपा पर देश की जनता से किए वादों से मुकरने, देश को ठगने और देश की जनता से झूठ बोलने व अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। 

चक्काजाम के दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार ने देश की जनता से किए गए वादों में से एक भी वादा आज तक पूरा नहीं किया। मोदी सरकार अब तक देश में दो योजनाएं लेकर आई थी, जिसमें पहली योजना नोटबंदी और दूसरी योजना जीएसटी थी। ये दोनों ही योजनाएं पूरी तरह फैल हो गई है। जिसके कारण देश में बेरोजग़ारी और महंगाई लगातार बढ़ रही है।

 विधायक मंडावी ने आगे कहा कि क्या भाजपा के पंद्रह साल बनाम कांग्रेस के ढाई साल पर भाजपा बहस करेगी? देश में पेट्रोल, डीज़ल के अलावा खाद्य तेल और घरेलू गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे आम लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है। 
देश में बेतहाशा महंगाई और बेरोजग़ारी पर भाजपा नेता क्या मोदी सरकार की नाकामी पर मोदी मंत्रिमंडल को मेडल देंगे ? भाजपा नेता अपनी हार को अब तक पचा नहीं पा रहे हंै और जनादेश का अपमान कर मीडिया में बने रहने के लिए लगातार अनर्गल बयानबाज़ी करने में लगे हुए हैं। 

प्रदर्शन के दौरान जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कडिय़ाम, जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, पीसीसी सचिव अजय सिंह, नगरपालिका परिषद बीजापुर के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, जि़ला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जि़ला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एजाज खान मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट