बीजापुर
शाम तक जिले से 78 केस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 जून। गुरुवार को फिर से उसूर ब्लाक से कोरोना पॉजिटिव के बड़े आंकड़े निकलकर सामने आये हैं। यहां 44 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि जिले में कुल 78 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं।
गुरुवार को जिले से कोरोना के शाम तक के दैनिक रिपोर्ट में केवल उसूर ब्लॉक से 44 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें छुटवाई से 15, बुडग़ीचेरु से 6, पामेड़ क्षेत्र से 5, राजपेटा से 3 व इंकाल, जीडपल्ली, लंकापल्ली, पोलमपल्ली, बोतेतोंग व सेन्द्रबोर से एक एक केस मिले है। बासागुड़ा में तैनात सीआरपीएफ कोबरा के भी 9 जवान संक्रमित पाए गए हैं। वहीं बीजापुर ब्लाक से 12, भैरमगढ़ ब्लाक से 20 व भोपालपटनम ब्लाक से 2 ही केस सामने आए हैं।
गुरुवार को जिले से आये शाम तक के रिपोर्ट में कुल 78 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से एक 11 का टूनॉट, 6 का आरटीपीसीआर व अन्य सभी का एंटीजेन किट से टेस्ट किया गया हैं। बता दें कि उसूर ब्लाक में इन दिनों कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा हैं। यहां सर्वाधिक केस सिलगेर इलाके से दर्ज किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र से अब तक सौ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। फिलहाल सभी संक्रमितों का उपचार होमाइसोलेशन में किया जा रहा है। जो गंभीर लक्षण वाले मरीज हैं। उन्हें कोविड सेंटर में एडमिड किया गया है।


