बीजापुर

उसूर ब्लॉक में फूटा कोरोना बम, 70 से ज्यादा संक्रमित
29-May-2021 9:26 PM
 उसूर ब्लॉक में फूटा कोरोना बम, 70 से  ज्यादा संक्रमित

बीजापुर, 29 मई। शनिवार को उसूर ब्लॉक में कोरोना बम फूटा है। यहां केवल नरसापुर में ही 48 केस मिले हैं। इसके अलावा अलग-अलग गांवों के 70 से ज्यादा ग्रामीण संक्रमित पाए गए हैं।

शनिवार को आये कोरोना के दैनिक रिपोर्ट ने लोगों के साथ प्रशासन को भी चिंतित कर दिया है। यहाँ केवल उसूर ब्लाक के अलग अलग गांव से एक ही दिन में 70 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। रिपोर्ट के मुताबिक उसूर ब्लाक के नरसापुर से 48, छुटवाई से 17, पामेड़ से 6 व आवापल्ली और बासागुड़ा से 1-1 पॉजिटिव केस मिले हैं।

 बताया जाता है कि उसूर ब्लाक में जो पॉजिटिव मिले है। वहीं भैरमगढ़ ब्लाक से 13, बीजापुर ब्लॉक से 13 व भोपालपटनम ब्लॉक से 5 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इन सभी शनिवार को एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया था। जिसमें ये सभी पॉजिटिव आये हैं।  फिलहाल सभी संक्रमितों का उपचार होमाइसोलेशन में किया जा रहा है। जो गंभीर लक्षण वाले मरीज हैं। उन्हें कोविड सेंटर में एडमिड किया गया हैं।


अन्य पोस्ट