बीजापुर

नपं अध्यक्ष ने की कोरोना जांच सेंटर में टेंट और पानी टेंकर की व्यवस्था
30-Apr-2021 6:17 PM
नपं अध्यक्ष ने की कोरोना जांच सेंटर में  टेंट और पानी टेंकर की व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड  कोटा , 30 अप्रैल। 
नपं अध्यक्ष ने कोरोना जांच सेंटर में टेंट और पानी टेंकर की व्यवस्था की। 
सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र कोटा में करोना जांच सेंटर में प्रतिदिन कोटा नगर और आसपास के ग्रामीण कोरोना जांच के लिए सैकडों की संख्याओं में आते हैं।  चिलचिलाती धूप गर्मी  जांच सेंटर में बडी संख्या में लोगों को अपनी बारी का इंतजार करते समय लगता हैं। इसी समस्या को देखते हुए कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक ने कोरोना जांच सेंटर के बाहर टेंट लगाकर आम जनता को चिलचिलाती धूप गर्मी से बचाव के लिए तत्काल सुविधा उपलब्ध करवाया और पीने के पानी हेतु पानी टेंकर का सुविधा प्रति दिन प्रदान करने कहा गया।
 


अन्य पोस्ट