बीजापुर
नक्सल आरोपी बंदी
27-Apr-2021 7:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 27 अप्रैल। कल भैरमगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने एक नक्सल-आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना भैरमगढ़ एवं केरिपु 199 का संयुक्त बल 26 अप्रैल को केशकुतुल की ओर निकली थी। अभियान के दौरान केशकुतुल से 01 माओवादी मिडियामी आयतु उर्फ आयतु उर्फ चेन्दरु उम्र 36 वर्ष निवासी केशकुतुल थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर को पकड़ा गया। पकड़ा गया आरोपी 12अप्रैल 2007 को केशकुतुल केशामुण्डी पारा के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था । गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है । गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


