बीजापुर
एनएसयूआई ने मनाया स्थापना दिवस
09-Apr-2021 8:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 9 अप्रैल। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने शुक्रवार को कांग्रेस भवन में संगठन का स्थापना दिवस मनाया और छात्र हित में संघर्ष करने की शपथ ली।
इस मौके पर कांग्रेस भवन के सामने ध्वजारोहण किया गया। कोविड 19 को ध्यान में रखते मास्क का इस्तेमाल किया गया और सोशल डिस्टेसिंग भी रखी गई। यहां एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण कड़ती, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एजाज सिद्धिकी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जगदेव यादव के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। देश में संवैधानिक लोकतांत्रिक मूल्यों को मानते छात्रहित की रक्षा की शपथ ली गई। ज्ञात हो कि एनएसयूआई की स्थापना 9 अपै्रल 1971 को हुई थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


