बीजापुर

मनरेगा बचाओ संग्राम: कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास भाजपा देश की पंचायत संस्थाओं को षड्यंत्र पूर्वक
12-Jan-2026 12:06 AM
 मनरेगा बचाओ संग्राम:  कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास भाजपा देश की पंचायत संस्थाओं को षड्यंत्र पूर्वक

ठेकेदारों को सौंपने में लगी है- रेखचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 11 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन और निर्देश पर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय बीजापुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को पुन: लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास कर विरोध प्रदर्शन किया।

 कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा क़ानून के तहत देश भर के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को काम की कानूनी गारंटी प्राप्त थी। देश की किसी भी ग्राम पंचायत में किसी भी परिवार द्वारा काम माँगने पर 15 दिनों के भीतर काम उपलब्ध कराना अनिवार्य था, जो ग्रामीण मजदूरों का संवैधानिक अधिकार था, जिसे भाजपा और मोदी सरकार ख़त्म करना चाहती है। मनरेगा क़ानून के ख़त्म होने से अब मोदी सरकार ये तय करेगी कि कौन सी ग्राम पंचायतों को काम मिलेगा और किस ग्राम पंचायत को काम नहीं मिलेगा, और जिस ग्राम पंचायत में काम आएगा, उस ग्राम पंचायत में काम करने के लिए मोदी सरकार अलग ठेकेदारों की भी नियुक्ति करेगी। इस तरह ग्राम पंचायतों के संवैधानिक अधिकारों और ग्राम सभाओं का कोई औचित्य ही नहीं रहेगा।

मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला संयोजक एवं जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि  मनरेगा कानून को खत्म कर भाजपा और मोदी सरकार ग्राम पंचायतों के अधिकारों को षड्यंत्र पूर्वक ठेकेदारों को सौंपना चाहती है ताकि ग्राम पंचायतों के अस्तित्व को कम किया जा सके।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, पीसीसी सदस्य आर. वेणुगोपाल राव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।


अन्य पोस्ट