बीजापुर

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: मुख्य आरोपी के बाड़े पर चला बुलडोजर
08-Sep-2025 9:57 PM
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: मुख्य आरोपी के बाड़े पर चला बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 8 सितंबर। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के खिलाफ एक और बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। जिस बाड़े में मुकेश की बेरहमी से हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में फेंका गया था, अब उसी जगह पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आज दोपहर नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम चट्टान पारा स्थित मौके पर पहुंची। अधिकारियों की मौजूदगी में सबसे पहले बाड़े को क्राइम सीन के तहत सील किया गया, जिसके बाद अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी से तोडफ़ोड़ की कार्यवाई शुरु हुई।

यह बाड़ा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत राजस्व भूमि पर अवैध रूप से बना हुआ था, जिसे लेकर लंबे समय से पत्रकार संगठनों और आम जनता द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही थी। अब आठ माह बाद प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है।

गौरतलब है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने प्रदेशभर में सनसनी फैला दी थी। अब जब हत्याकांड से जुड़ी जगह पर प्रशासन ने कार्रवाई की है, तो इसे न्याय प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।


अन्य पोस्ट