बीजापुर

जंगलों में नक्सलियों के छिपाए विस्फोटक बरामद, किया नष्ट
07-Sep-2025 10:15 PM
जंगलों में नक्सलियों के छिपाए विस्फोटक बरामद, किया नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 7 सितंबर। जिले के उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजेपर्ती के जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं। यह कार्रवाई संयुक्त रूप से कोबरा 205, केरिपु 196 यंग प्लाटून बस्तरिया, और केरिपु 229 द्वारा की गई।

सूत्रों के अनुसार एफओबी गुंजेपर्ती क्षेत्र में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जंगलों में छिपाकर रखे गए हथियार व विस्फोटक तैयार करने के उपकरणों और अन्य सह उपकरण तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का एक बड़ा डम्प बरामद किया गया।  जिसमें लेथ मशीन, इलेक्ट्रिक जनरेटर, वाटर पम्प, इलेक्ट्रिक कटर, हाइड्रोलिक सिलेंडर, जेक्स, स्पूलर, मोटर पार्ट्स, औधोगिक उपयोग की वस्तुएं, वायर, टूल बॉक्स, ड्रिल बिट्स, स्टील प्लेट्स, कंटेनर विस्फोटक निर्माण सामग्री और दवाइयां शामिल है। बरामद सभी सामग्री को सुरक्षा मानकों के अनुसार नष्ट कर दिया गया।

 इससे नक्सलियों की संभावित बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। यह कार्यवाई नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की  दिशा में एक बड़ी सफलता है।


अन्य पोस्ट