बीजापुर

आंखों में नमी, दिलों में सम्मान सेवानिवृत्ति पर लखमू को दी विदाई
13-Jun-2025 10:27 PM
आंखों में नमी, दिलों में सम्मान सेवानिवृत्ति पर लखमू को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 13 जून। कभी सफेद एप्रन में हर मजऱ् का हल ढूंढते लखमूराम राणा आज जब जिला चिकित्सालय के सभागार में विदाई लेने पहुंचे, तो उनके चेहरे की मुस्कान के पीछे छुपे भाव हर किसी की आंखें नम कर गए। लगभग 35 वर्षों तक मानव सेवा और सरकारी दायित्व का जिस निष्ठा और समर्पण से निर्वहन किया, वह अब केवल यादों का हिस्सा बन चुका है। लेकिन एक ऐसा हिस्सा जिसे उनके सहकर्मी कभी भुला नहीं पाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित इस सेवानिवृत्ति समारोह में सभागार भावनाओं से भरा रहा। सिविल सर्जन डॉ रत्ना ठाकुर की अध्यक्षता में जब समारोह आरंभ हुआ, तो हर चेहरा जैसे बीते वर्षों की कोई ना कोई याद संजोए बैठा था। मुख्य अतिथि रहे स्वयं लखमू राणा, जो एक विनम्र मुस्कान के साथ मंच पर बैठे थे, लेकिन जब उन्हें माइक थमाया गया,उनकी आवाज़ में कंपन और आंखों में नमी ने सबका दिल छू लिया।

उन्होंने डबडबाई आंखों से सबका धन्यवाद किया, और बस इतना ही कहा, जो भी किया, दिल से किया। एक-एक कर सहकर्मियों ने जब उनकी मेहनत, संवेदनशीलता और सेवा भावना की चर्चा की, तो हर शब्द जैसे किसी पुराने पल को जीवित कर रहा था। कार्यक्रम के समापन पर डॉ रत्ना ठाकुर ने कहा, लखमू जैसे कर्मचारी संस्था की रीढ़ होते हैं। उनका योगदान अमूल्य है, और हम उनके आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम सहित डॉ जिशान, मनीषा, ममता, सोमलू, प्रभा, शरद, लोकेश, प्रमोद, गौरी, राजेश, सुरेन्द्र, महेश, अनिल, मिथलेश, जगन्नाथ, सरिता, ललिता, सागर, वर्षा, शिवशंकर, कैलाश, मंडावी, हेमलता, सरस्वती सहित पूरा स्टॉफ उपस्थित था। आज लखमू भले ही सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं, लेकिन सहकर्मियों के दिलों में उनकी जगह हमेशा बनी रहेगी।


अन्य पोस्ट