बीजापुर

बीजापुर में समर कैंप बना नव प्रतिभाओं की उड़ान का मंच, बच्चों ने सीखा हुनर, बढ़ाया आत्मविश्वास
03-Jun-2025 10:23 PM
बीजापुर में समर कैंप बना नव प्रतिभाओं की उड़ान का मंच, बच्चों ने सीखा हुनर, बढ़ाया आत्मविश्वास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 3 जून। जिले में गर्मियों की छुट्टियों को रचनात्मकता और ऊर्जा से भरने वाला समर कैंप 2025 सोमवार की शाम को एक शानदार समापन के साथ अपने मुकाम पर पहुँचा। 10 मई से 31 मई तक चले इस कैंप ने न सिर्फ बच्चों को मनोरंजन का अवसर दिया, बल्कि उन्हें जीवन कौशल, कला और खेलों में नए अनुभवों से जोड़ा। समापन समारोह में जिले के चारों ब्लॉक के बच्चों ने जोश और उत्साह से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। पारंपरिक नृत्य, संगीत और लोककलाओं की झलक ने दर्शकों को स्थानीय संस्कृति से जोड़ा।

भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया

इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी, उपाध्यक्ष भुवन सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, और डिप्टी कलेक्टर  नारायण प्रसाद गवेल आदि प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और इस पहल को जिले के भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया।

सीख और सृजन का अद्भुत संगम

कैंप में बच्चों को जूडो, कराटे, तीरंदाजी, बैडमिंटन, स्विमिंग, डांस, जुंबा, साइंस मॉडलिंग, क्राफ्ट, और माटी कला जैसी अनेक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों द्वारा तैयार की गई सामग्रियों की प्रदर्शनी में उनकी कल्पनाशक्ति और मेहनत की झलक साफ दिखी। कबाड़ से जुडक़र बनी सजावटी वस्तुओं और आदिवासी हस्तशिल्प ने खास आकर्षण बटोरा।

बाल प्रतिभाओं की नई पहचान

समर कैंप ने बीजापुर के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को एक ऐसा मंच दिया, जहां वे आत्मविश्वास से अपनी प्रतिभा को सामने ला सके। यह आयोजन बच्चों के सामाजिक कौशल, टीमवर्क, आत्म-अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में भी सहायक रहा।

समापन का भावनात्मक क्षण

कार्यक्रम का समापन एक प्रेरणादायक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने हर उपस्थित व्यक्ति के दिल को छू लिया और माहौल को गर्व से भर दिया।


अन्य पोस्ट