बीजापुर

गंगालूर की तरह पामेड़ सीट पर पलटा परिणाम, भाजपा की जानकी जीतीं,
21-Feb-2025 10:08 PM
गंगालूर की तरह पामेड़ सीट पर पलटा परिणाम, भाजपा की जानकी जीतीं,

कांग्रेस का सूपड़ा साफ अब तक 7 सीटों पर हुए चुनाव में 5 भाजपा, 1 कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 21 फरवरी। गंगालूर की तरह पामेड़ जिला पंचायत सीट का परिणाम भी पलट गया है। यहां से पहले कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने अपनी जीत को लेकर जश्न माना लिया था, लेकिन देर रात तक चली मतों की गिनती के बाद पामेड़ सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी को 166 मतों से जीत घोषित किया गया है। इसके साथ ही अब तक जिला पंचायत के लिए 7 सीटों पर हुए चुनाव में 5 पर भाजपा, 1 पर कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय को जीत मिली है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को हुए उसूर व भोपालपटनम जनपद क्षेत्र के चार जिला पंचायत सदस्य की सीटों में पामेड़ सीट पर एक बार गंगालूर की तरह बाजी पलट गई है। यहां से पहले कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरोजनी कट्टम की जीत का जश्न कांग्रेसियों समर्थकों ने मना लिया था। लेकिन देर रात चली मतों की गिनती के बाद बाजी पलट गई और भाजपा समर्थित जानकी कोरसा 166 वोटों से चुनाव जीत गई हैं।

इस परिणाम के बदलने के बाद कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता हुआ नजर आ रहा है। अब तक दो चरणों में हुए जिला पंचायत की सात सीटों पर भाजपा समर्थित 5, कांग्रेस समर्थित 1 व 1 निर्दलीय ने जीत दर्ज की है।

जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लडक़र हारने वाले कांग्रेस समर्थित दिग्गज नेताओं में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, जिला पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे मिच्चा मुतैया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे बंसत ताटी की पत्नी और पामेड़ सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही सरोजनी कट्टम शामिल है।

हालांकि सरोजनी ने जानकी कोरसा को अच्छी टक्कर दी। जिससे उनकी हार का काफी अंतर से हुई है। इधर, आगामी 23 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होगा। इसमें बीजापुर जिले के भैरमगढ़ जनपद क्षेत्र के तीन जिला पंचायत सदस्य के बेदरे, नेलसनार व जांगला सीट सहित जनपद पंचायत, सरपंच व पंचों के लिए मतदान किया जाएगा।

ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए उसूर जनपद क्षेत्र में कुल 46 व भोपालपटनम जनपद क्षेत्र में 75 फीसदी मतदान हुआ था।


अन्य पोस्ट