बीजापुर

मद्देड़ से मुतैया और बेदरे कमला होंगी कांग्रेस प्रत्याशी
03-Feb-2025 10:38 PM
मद्देड़ से मुतैया और बेदरे कमला होंगी कांग्रेस प्रत्याशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 3 फरवरी। जिला पंचायत  क्षेत्र क्रमांक 2 मद्देड़ और क्षेत्र क्रमांक 3 बेदरे से कांग्रेस ने अंत: अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित सूची जारी कर दी है।

ज्ञात हो कि जिला पंचायत की मद्देड़ व बेदरे की सीट पर आमराय नहीं बनने पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का एलान नहीं किया था। दोनों ही सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। अब तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे मिच्चा मुतैया को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 बेदरे सीट से कमला मिच्चा को उम्मीदवार घोषित किया हैं।

इन नामों के घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। जबकि एक सीट गंगालुर से कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है। यहां  निर्दलीय प्रत्याशी सोमलु हेमला को कांग्रेस ने अपने समर्थन का ऐलान किया है।  बताया जाता है कि  इससे पहले मद्देड़ से सरिता चापा जिला पंचायत सदस्य रही। अब उनकी जगह मिच्चा मुतैया को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर इस बार भाजपा ने भी मजबूत प्रत्याशी पेरे पुलैया को खड़ा कर चुनाव को रोचक बना दिया है।


अन्य पोस्ट