बीजापुर

एसडीओ सब इंजीनियर सस्पेंड, ईई को नोटिस, दोषियों पर एफआईआर के निर्देश
18-Jan-2025 11:19 PM
एसडीओ सब इंजीनियर सस्पेंड, ईई को नोटिस, दोषियों पर एफआईआर के निर्देश

नेलसनार से गंगालुर सडक़ में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 18 जनवरी। बीजापुर जिले के चर्चित  नेलसनार से मिरतूर- गंगालूर सडक़ निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजापुर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं कार्यपालन अभियंता को नोटिस देकर 15 दिनों के भीतर जवाब-तलब किया गया है। साथ ही दोषियों पर एफआईआर के निर्देश दिए गए है।

जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलसनार से मिरतुर व गंगालुर सडक़ में हुए भारी भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीओ आरके सिन्हा व उप अभियंता जीएस कोड़ोपी को सस्पेंड कर दिया है।  वहीं तत्कालीन प्रभारी कार्यपालन अभियंता बीएल ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

 सरकार ने पूर्व ईई से 15 दिनों के भीतर जवाब-तलब किया हैं। वहीं  इस मामले में बीएल ध्रुव तत्कालीन कार्यपालन अभियंता, आरके सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी, उप अभियंता जीएस कोड़ोपी एवं अन्य के खिलाफ तत्काल एफआईआर के निर्देश दिए गये हैं।

मालूम हो कि इस सडक़ में बिना काम के ठेकेदार को जारी हुई करोड़ों की राशि के बाद अफसर भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। सडक़ में हुए भ्रष्टाचार  को सामने लाने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्याकांड के बाद इस सडक़ की तीन बार जांच हो चुकी है। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी भेज दी गई है।

 बताया गया है कि अभी इस सडक़ में मात्र 2 पार्ट में  4 किलोमीटर सडक़ पूर्ण और  28 किलोमीटर की सडक़ अधूरी है, लेकिन ठेकेदार ने सांठगांठ कर 90 फीसदी राशि 116 करोड़ रुपए अनुबंध राशि से आहरण कर लिया था।


अन्य पोस्ट