बीजापुर
दिवंगत पत्रकार मुकेश की अस्थियों का कालेश्वरम में विसर्जन
13-Jan-2025 11:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 13 जनवरी। दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों का शनिवार को तेलंगाना के कालेश्वरम स्थित गोदावरी नदी में उनके बड़े भाई यूकेश चंद्राकर और पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा विधि-विधान से विसर्जन किया गया।
ज्ञात हो कि एक जनवरी को हत्या के बाद मुकेश का शव सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था, जिसने पूरे देश और राज्य को हिला कर रख दिया। इस जघन्य अपराध के बाद परिवार और पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
15 को श्रद्धांजलि कार्यक्रम
मुकेश चंद्राकर की आत्मा की शांति के लिए 15 जनवरी को बीजापुर प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है और अम्बेडकर भवन में शांति भोज का कार्यक्रम किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में पत्रकार, स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे