बीजापुर

शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ हुआ सडक़ सुरक्षा माह का उद्घाटन
07-Jan-2025 2:03 PM
शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ हुआ सडक़ सुरक्षा माह का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 जनवरी। सडक़ सुरक्षा माह 2025 का उद्घाटन सोमवार को श्रद्धा और समर्पण के माहौल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बस्तर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। मौन धारण कर शहीदों को नमन किया गया।

मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर अवनीश शरण, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, सीईओ संदीप अग्रवाल, और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन हुआ।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने उद्घाटन के दौरान सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक शिक्षा, इंजीनियरिंग, और प्रवर्तन के प्रयासों से 2024 में मृत्यु दर में कमी आई है।

जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने युवाओं को सडक़ सुरक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, सडक़ सुरक्षा समिति, चेतना समिति, शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मुकुल शर्मा और उमाशंकर पांडे ने किया। यातायात प्रभारी डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार ने आभार व्यक्त किया।

समारोह के अंत में चेतना हाल से शहीद विनोद चौबे चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया, जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


अन्य पोस्ट