बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,17 दिसंबर। जिले में विद्यार्थियों की मौत का सिलसिला थमने का काम नहीं ले रहा है। माता रुकमणी आश्रम व नैमेड़ पोटाकेबिन की छात्राओं की मौत के बाद अब भटवाड़ा पोटाकेबिन के एक छात्र की मौत हो गई है।
भैरमगढ़ ब्लॉक के भटवाड़ा में स्थित बालक रेसिडेंशियल स्कूल पोटाकेबिन में चौथी कक्षा में अध्ययनरत छात्र टांकेश्वर नाग (15) की मलेरिया से मौत हो गई है।
भटवाड़ा पोटाकेबिन के अधीक्षक यसदेव कश्यप ने बताया कि रविवार की शाम अचानक छात्र की तबियत बिगडऩे से छात्र को शाम में ही भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया। भैरमगढ़ अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्र की स्थिति को देख उसे जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया।
अधीक्षक ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत और ज्यादा बिगडऩे के कारण छात्र को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया था। मेकॉज में रात भर उपचार हुआ। सोमवार सुबह छात्र की मौत हो गई।
भटवाड़ा पोटाकेबिन के छात्रों ने बताया कि छात्र टांकेश्वर नाग की तबियत कभी कभी खऱाब होती रहती थी। रविवार को कुछ ज्यादा खराब होने से उसे भैरमगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया था।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही माता रुकमणी आश्रम व कन्या रेसिडेंशियल स्कूल नैमेड की एक-एक छात्राओं की मौत हो गई थी। वहीं सोमवार को बालक रेसिडेंशियल स्कूल भटवाड़ा के छात्र की मौत हो गई है।