बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 दिसंबर। सुरक्षाबलों ने चिहका से पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर व भैरमगढ़ की संयुक्त टीम चिहका बिरियाभूमि की ओर निकली थी। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने चिहका से पूर्व सरपंच सुकलु फरसा की हत्या में शामिल चार जन मिलिशिया सदस्य जिलाराम मंडावी उर्फ दलाल निवासी बिरियाभूमि, बोटी मुचाकी उर्फ बड्डे उर्फ बोरिंगमोंडा बिरियाभूमि, राजूराम पोडियाम उर्फ जोल्टू बिरियाभूमि व राजाराम पोडिय़ाम निवासी दारमेर थाना भैरमगढ़ को पकड़ा गया है।
पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल कबूला है। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध भैरमगढ़ थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्ययालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।