बीजापुर

नक्सल प्रभावित इलाकों में संचार क्रांति
27-Nov-2024 10:19 PM
नक्सल प्रभावित इलाकों में संचार क्रांति

छुटवाई में फोर्स की मदद से जिओ नेटवर्क शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 27 नवंबर। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों व युवाओं को संचार सुविधा से जोडऩे चलाये जा रहे संचार क्रांति में  एक और नया अध्याय जुड़ गया है। तर्रेम क्षेत्र के छुटवाई में फोर्स की मदद से बीते दिनों जिओ मोबाइल नेटवर्क शुरू कर दिया गया है। छुटवाई में मोबाईल नेटवर्क शुरू होने से इसका लाभ अब ग्रामीण व युवा वर्ग को आसानी से मिलने लगेगा।

उसूर ब्लॉक के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंदुरुनी गांव छुटवाई में नियद नेल्लानार योजना के तहत वहां के ग्रामीण व युवाओं को सौगात देते हुए फोर्स की मदद से जिओ मोबाईल नेटवर्क शुरू कर संचार सुविधा का विस्तार किया गया है।

बीते दिनों छुटवाई में नियद नेल्लानार योजना के तहत लगे टावर के शुरू होने से छुटवाई सहित गुंडेम, कोंडापल्ली, गगनपल्ली व मुरकीनार के ग्रामीण भी इसका लाभ उठाएंगे। संचार क्रांति की इस नई पहल से क्षेत्र के ग्रामीणों का मोबाइल नेटवर्क का लाभ मिलने लगेगा। साथ ही मजबूत नेटवर्क व इंटरनेट की सुविधा से ग्रामीण इलाकों में पढऩे वाले छात्रों व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को इससे ऑनलाइन पढ़ाई में फायदा पहुंचेगा।

सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस व प्रशासन द्वारा उठाये गए इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र में अब संचार की सुविधा बहाल हो चुकी हैं।  स्थानीय लोगों को अब आसानी से अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।


अन्य पोस्ट