बीजापुर

कांवडग़ांव और मुतवेंडी के बाद अब धर्मावरम में बजेगी मोबाइल की घण्टी
15-Nov-2024 10:16 PM
कांवडग़ांव और मुतवेंडी के बाद अब धर्मावरम में बजेगी मोबाइल की घण्टी

पुलिस के प्रयास से ग्रामीणों को मिली संचार सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर,15 नवंबर। जिले में पुलिस के प्रयास से ग्रामीणों को संचार सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। नक्सल प्रभावित कांवडग़ांव व मुतवेंडी के बाद अब धर्मावरम गांव के ग्रामीणों के लिए मोबाइल सेवा बहाल की गई है।

बीजापुर जिले के अंतिम छोर पर बसे पामेड़ थाना क्षेत्र के धर्मावरम गांव के ग्रामीणों को पुलिस के प्रयास से जिओ मोबाईल टॉवर प्रारंभ कर संचार सुविधा की सौगात मिली है। धर्मवराम में संचार सुविधा का विस्तार होने से इसका लाभ स्थानीय ग्रामीण व युवाओं को मिलेगा। जिओ मोबाइल नेटवर्क के शुरू होने से इंटरनेट की सुविधा से इस ग्रामीण अंचल के पढऩे वाले छात्रों व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को इससे ऑनलाइन पढ़ाई में लाभ मिलेगा।

ज्ञात हो कि सुरक्षा के साथ पुलिस व प्रशासन द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र में अब संचार की सुविधा बहाल हो चुकी है। इस इलाके के स्थानीय ग्रामीणों को अब आसानी से अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने का अवसर मिला है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में नये सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ पामेड़ व धर्माराम के बीच पडऩे वाले नदी चिंतावागु नदी में पुल निर्माण का काम लगभग पूरा चुका हैं। अब क्षेत्र के ग्रामीणों को सडक़ व संचार माध्यम की सुविधा का लाभ मिलेगा। इससे इन क्षेत्रों का बाहरी संपर्क मजबूत हुआ है।

उल्लेखनीय है कि दीपावली से पहले पुलिस प्रशासन के प्रयास से बीजापुर जिले के अंदुरुनी कांवडग़ांव व मुतवेंडी में जिओ नेटवर्क शुरू कर ग्रामीणों को सौगात दी गई थी।


अन्य पोस्ट