बीजापुर

बदले गये बीजापुर के डीईओ व डीएमसी
13-Nov-2024 9:46 PM
 बदले गये बीजापुर के डीईओ व डीएमसी

बीजापुर, 13 नवंबर। छत्तीसगढ़ सरकार की स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा को बदल कर नये अफसरों की पदस्थापना की हैं।

राज्य सरकार की स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आर पी वर्मा ने आदेश जारी कर बीजापुर जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद का बीजापुर से तबादला कर उन्हें नारायणपुर का नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया है, वहीं नारायणपुर में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया को बीजापुर का जिला शिक्षा अधिकारी का  नया दायित्व सौंपा गया है।

ज्ञात हो कि लखन लाल धनेलिया इससे पहले लंबे समय तक भैरमगढ़ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी रहे हैं। इधर दो दिन पहले ही राज्य सरकार की स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बीजापुर एमव्ही राव की हटाकर उनकी जगह कमलदास झाड़ी को नया जिम्मेदारी सौंपी है।


अन्य पोस्ट