बीजापुर

जंगल से तीन नक्सली गिरफ्तार
12-Nov-2024 10:20 PM
जंगल से तीन नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 12 नवंबर। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने नैमेड़ इलाके से तीन मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत टीम अभियान पर निकली थी। नैमेड़ थाना क्षेत्र के राणापारा के जंगल से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री व विस्फोटक के साथ तीन मिलिशिया सदस्य सोनू ओयाम निवासी कैका, सन्नू लेकाम निवासी कैका व मांडो उर्फ मांडू हपका निवासी कांडका को पकड़ा।  पकड़े गये नक्सलियों के विरुद्ध नैमेड़ थाना में वैधानिक कार्रवाई कर रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट