बीजापुर

बस्तर ओलंपिक का कलेक्टर ने किया शुभांरभ
11-Nov-2024 10:30 PM
बस्तर ओलंपिक का कलेक्टर ने किया शुभांरभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 11 नवंबर। आज स्थानीय राजेंद्र पामभोई मिनी स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ किया गया।  मुख्यमंत्री की पहल पर बस्तर संभाग के युवाओं की प्रतिभा को निखारते बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। बीजापुर जिले के माओवाद प्रभावित सुदूर क्षेत्रों में भी बस्तर ओलंपिक को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ब्लॉक स्तरीय आयोजन का कलेक्टर ने विधिवत शुभारंभ किया।

 कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बंसत राव ताटी सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कलेक्टर मिश्रा ने ध्वजारोहण पश्चात समस्त खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई।

कलेक्टर ने बालक-बालिका की 100 मीटर लंबी दौड़ को हरी झंडी दिखाया। खेल भावना के साथ स्वस्थ मन से अपनी पूरी क्षमता का बेहतर ढंग से प्रदर्शन कर जीत के लिए खिलाडिय़ों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बस्तर ओलंपिक के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने सेल्फीजोन में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने सेल्फी ली।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, भाजपा कार्यकर्ता गिरिजा शंकर तामड़ी, आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश यालम, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जया चिडेम, यशवंत नाग,  दिलीप उईके, तहसीलदार लक्ष्मण राठिया, नगर पंचायत सीएमओ दिनेश कोसरिया व बड़ी संख्या में शिक्षक, बच्चे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट