बीजापुर
पर्व पर सहयोग संस्था ने किया पांचवी बार पौधरोपण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 नवंबर। आंवला नवमी पर सिख संगत संग सहयोग बेमेतरा ने नगर में इस वर्ष पांचवीं बार पौधारोपण किया। मां भद्रकाली सरोवर नयापारा रोड किनारे रविवार को सहयोग बेमेतरा ने अपने मूल वाक्य जल, जंगल, जमीन के संरक्षण को चरितार्थ करते हुए सिख समाज के छाबड़ा परिवार के सौजन्य से नगर जनों के साथ मिलकर अपने परिजनों की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए प्रात: 7.30 बजे पौधारोपण किया। सहयोग संस्था द्वारा आयोजित पौधरोपण में अनिल छाबड़ा, सरदार सीटू छाबड़ा, दीपक छाबड़ा ने अपने दिवंगत परिजन स्व.हरबंस लाल, स्व.जगताराम, स्व.रामप्यारी छाबड़ा, स्व.जसबीर कौर की स्मृति में 50 पौधों का रोपण किया जिसमें बड़ी सख्ंया में नगर जन, सिख समाज की महिलाएं पुरुष बच्चे उपस्थित थे।
पौधरोपण को स्कूल शिक्षा में अनिवार्य करें
आयोजन में मुय अतिथि के रूप में जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश दुबे, सचिव शरद शर्मा सिख समाज के प्रमुख सरदार गुरुदयाल सिंग चावला, श्याम छाबड़ा, नरेंद्र छाबड़ा केसी काबरा उपस्थित थे। दिनेश दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि पौधारोपण को अनिवार्य अंग मानते हुए अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। शरद शर्मा ने कहा कि हमें भी सहयोग के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहिए। चावला ने कहा कि सहयोग के सदस्य अपने लिए नहीं अपनो के लिए पौधारोपण कर रहे है। काबरा ने कहा कि पौधारोपण को स्कूल शिक्षा में अनिवार्य करना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष डॉ.चौबे ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। कटहल, इमली, जामुन, पेल्ट्राफार्म, अमलतास आदि के पौधो का रोपण किया।


